
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। क्रीडा अधिकारी राज नारायण प्रसाद ने बताया है कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेलों को बढावा देने के उद्देश्य से मेजर ध्यान चन्द्र खेल स्पर्धा कार्यक्रम 27 दिसम्बर 2023 तक उत्तर प्रदेश राज्य के सभी 75 जनपदों में होगा, जिसका आयोजन खेल जगत फाउण्डेशन उत्तर प्रदेश एवं सहयोगी खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा होगा। मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम पूर्णतः निशुल्क है, जिसमें हॉकी, खो-खो, कबड्डी, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, हैंडबाल, रस्साकसी, वॉलीबाल, ताइक्वांडो, कराटे, डांस एवं योग का आयोजन किया जाएगा। हर प्रतिभागी केवल एक ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगा। जनपद के इच्छुक खिलाड़ी 29 अक्तूबर दिन रविवार को को प्रातः 11 बजे उपस्थित होकर जिला खेल कार्यालय में पंजीकरण करा सकते हैं।
More Stories
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!
डीडीयू की प्रवेश परीक्षा में देशभर से उमड़े अभ्यर्थी
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत