November 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

देश के विकास में प्रदेश का बड़ा योगदान: प्रेम रंजन सिंह

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के मध्य धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिले के विकास में योगदान के लिए लोगों को प्रेरित कर उनको सम्मानित किया गया है। विकास भवन के डीपीआरसी भवन में जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि हमें गर्व है कि हम उत्तर प्रदेश के वासी हैं, जिसका देश में सबसे बड़ा योगदान है।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज सभी संसाधनों से परिपूर्ण है। निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश अपने आप में वृहद सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे हुए है। उन्होनें सभी से अपील करते हुए कहा कि जनपद के विकास में यथासंभव अपना योगदान दें, जिससे जिला टॉप टेन पर रहे।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि हम सभी को व्यक्तिगत रूप से अपने कर्तव्यों, जिम्मेदारियों का उत्साहपूर्वक निर्वहन करते हुए अपने स्तर पर ही बेहतर करने का प्रयास करना है तभी हमारा प्रदेश विकास की नई ऊचाइयों को छू सकेगा।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, कन्या सुमंगला योजना, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, आवास योजना आदि से संबंधित कल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं और स्वयं सहायता समूहों ने प्रदर्शनी लगाई गई थी। इस अवसर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, जीशान रिजवी, जिला क़ृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार सहित अनेक लोग उपस्थिति रहे।