Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedजाफर एक्सप्रेस पर बड़ा हमला: बलूचिस्तान में धमाका, ट्रेन पटरी से उतरी,...

जाफर एक्सप्रेस पर बड़ा हमला: बलूचिस्तान में धमाका, ट्रेन पटरी से उतरी, कई यात्री घायल

मस्तुंग (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर आतंकियों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया है। मस्तुंग जिले के दश्त इलाके में ट्रेन पर जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद जाफर एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। धमाके के बाद चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के गांवों तक सुनाई दी। हादसे में कई यात्री डिब्बों में फंस गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचकर फंसे यात्रियों को बाहर निकाल रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/daily-horoscope-for-september-24-2025-day-wednesday/

धमाके के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जाफर एक्सप्रेस के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहे हैं। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर लंबे समय तक आवाजाही प्रभावित रही।

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को ही पाकिस्तान की सेना के जवानों पर हमला किया गया था। महज कुछ घंटे बाद जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाए जाने से इलाके में दहशत फैल गई है। हालांकि, अब तक किसी भी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।

पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बलूचिस्तान लंबे समय से आतंकी घटनाओं और हिंसक हमलों का गढ़ बना हुआ है, जहां सुरक्षा बलों और आम नागरिकों दोनों को बार-बार निशाना बनाया जाता रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments