Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedवैष्णो देवी में बड़ा हादसा: भूस्खलन से अब तक 30 श्रद्धालुओं की...

वैष्णो देवी में बड़ा हादसा: भूस्खलन से अब तक 30 श्रद्धालुओं की मौत, यात्रा स्थगित

कटरा (जम्मू-कश्मीर) माता वैष्णो देवी धाम के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं पर मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा टूट पड़ा। कटरा के पास अर्धकुंवारी क्षेत्र में भारी बारिश के बीच हुए भीषण भूस्खलन में अब तक 30 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है। राहत एवं बचाव दलों ने मलबे से शव निकालकर अस्पताल भेजे हैं।

प्रशासन का कहना है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि अभी भी कई लोग मलबे में दबे होने की आशंका है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी हुई हैं।भारी बारिश और टूटे रास्तों की वजह से बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।प्रशासन ने हेलीकॉप्टर से भी राहत सामग्री और बचाव उपकरण भेजे हैं।

यात्रा स्थगित भूस्खलन और लगातार हो रही तेज बारिश को देखते हुए वैष्णो देवी यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
श्राइन बोर्ड और प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे फिलहाल यात्रा पर न निकलें और आधिकारिक निर्देशों का इंतजार करें।

मौसम विभाग का अलर्ट भारतीय मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। कटरा और आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटों तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है।

घायल श्रद्धालु अस्पताल में भर्ती इस हादसे में कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। उन्हें कटरा और जम्मू के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने घायलों के उपचार के लिए विशेष मेडिकल टीम तैनात की है। यह त्रासदी श्रद्धालुओं के लिए बेहद दर्दनाक साबित हुई है। अभी तक की जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और प्रभावित परिवारों से संपर्क किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments