
जम्मू-कश्मीर(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों को ले जा रही एक बस सिंध नदी में जा गिरी। राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी जवानों को सुरक्षित बचा लिया गया। हादसे की पुष्टि अधिकारियों ने की है।
यह घटना गांदरबल जिले के कुल्लन क्षेत्र में उस समय हुई जब जवानों से भरी बस खराब मौसम और भारी बारिश के कारण सड़क से फिसलकर सीधे नदी में जा गिरी। बताया जा रहा है कि सड़क पर फिसलन और कम दृश्यता के कारण बस चालक नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
तेज रफ्तार, बारिश और फिसलन बनी हादसे की वजह प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, हादसे के वक्त क्षेत्र में लगातार तेज बारिश हो रही थी। सड़क अत्यधिक फिसलन भरी हो चुकी थी और नदी किनारे का मोड़ संकरा था। इन परिस्थितियों में बस फिसलकर सीधे सिंध नदी में गिर गई।
सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा नुकसान घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, सेना और आईटीबीपी की रेस्क्यू टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं। जवानों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, हालांकि कुछ जवानों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया।
जांच के आदेश, प्रशासन सतर्क गांदरबल जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। बस की तकनीकी स्थिति, चालक की लापरवाही या अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है। साथ ही, ऐसे जोखिमभरे मार्गों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने और आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
स्थानीय प्रशासन की अपील प्रशासन ने लगातार बारिश के कारण आम लोगों और सुरक्षाबलों से अपील की है कि वे पहाड़ी और नदी किनारे के मार्गों पर सावधानी बरतें। मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों तक क्षेत्र में बारिश की संभावना जताई गई है।
फोटो सौजन्य से ANI
More Stories
उत्तरकाशी आपदा: धराली में फिर शुरू हुआ राहत एवं बचाव कार्य, पीएम मोदी ने सीएम धामी से ली स्थिति की जानकारी
ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में विस्फोट दो की मौत, तीन घायल
रिंकू देवी को राष्ट्रपति भवन से विशेष आमंत्रण, 15 अगस्त को राष्ट्रपति के साथ करेंगी डिनर, मिलेगा सम्मान