Tuesday, October 28, 2025
HomeUncategorizedअंतर्राष्ट्रीय खबरेहांगकांग एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा: लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसला कार्गो...

हांगकांग एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा: लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसला कार्गो विमान, 2 की मौत

​हांगकांग/बीजिंग (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। चीन के हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Hong Kong International Airport) पर सोमवार तड़के एक गंभीर हवाई हादसा हो गया। लैंडिंग के दौरान एक कार्गो विमान (Cargo Plane) रनवे से फिसल गया और पास के समुद्र में जा गिरा।

​इस हादसे में कम से कम दो लोगों की दुखद मौत हो गई है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, विमान में कुल छह क्रू मेंबर्स सवार थे, जिनमें से चार को सुरक्षित रूप से बचा लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

​हादसे के बाद एयरपोर्ट और बचाव दल तुरंत हरकत में आए। रनवे से विमान के फिसलने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। यह हादसा हांगकांग एयरपोर्ट पर विमान सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।

हांगकांग एयरपोर्ट की सुरक्षा पर सवाल

​फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह हादसा खराब मौसम, तकनीकी खराबी या मानवीय त्रुटि के कारण हुआ। जांच पूरी होने के बाद ही इस बड़े हादसे के सटीक कारण का पता चल पाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments