Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedपटना में निर्माण स्थल पर बड़ा हादसा: जहरीली गैस से टंकी में...

पटना में निर्माण स्थल पर बड़ा हादसा: जहरीली गैस से टंकी में उतरे दो मजदूरों की मौत

पटना, अगमकुआं (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार इलाके में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो मजदूरों की जान चली गई। ये हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों मजदूर एक निर्माणाधीन मकान में शौचालय की टंकी की सेंटिंग खोलने के लिए उसमें उतरे और जहरीली गैस के संपर्क में आ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मजदूर जैसे ही टंकी में घुसे, कुछ ही क्षणों में उनकी हालत बिगड़ने लगी और वे अंदर ही बेहोश होकर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और आनन-फानन में उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सुरक्षा में भारी चूक आहादसे के बाद यह बात सामने आई है कि मजदूरों ने बिना किसी सुरक्षा उपकरण के टंकी में प्रवेश किया था। न तो गैस की जांच की गई, और न ही ऑक्सीजन मास्क या सेफ्टी बेल्ट जैसे जरूरी उपकरणों का इस्तेमाल किया गया।विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे निर्माण स्थलों पर सुरक्षा के मानकों की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है। पटना जैसे बड़े शहर में निर्माण कार्यों में “सुरक्षा गाइडलाइंस” का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।

🗣️ स्थानीय लोगों की मांग: घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सख्त नियम लागू किए जाएं।

🔍 पुलिस की कार्रवाई: फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि गैस किस प्रकार की थी और यह किस स्तर पर लापरवाही हुई

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments