खड़ी फसल में लगी आग बड़ा हादसा व नुकसान होना टला - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खड़ी फसल में लगी आग बड़ा हादसा व नुकसान होना टला

पुलिस की सक्रियता से टला बड़ा नुकसान

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) कोतवाली क्षेत्र के देवरिया उर्फ शामपुर में खेत में आचनक अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल सलेमपुर पुलिस व अग्नि समन विभाग को दी जिसपर सलेमपुर के जिम्मेदार पुलिस अधिकारी बिना बिलंब किए अग्नि समन वाहन के साथ मौके पर पहुंचे आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गए इस में ग्रामीणों ने भी अपनी भागेदारी दिखाई और आग बुझाने में मददत कर आग पर आधे घंटे में ही काबू पा लिया ।पुलिस और अग्नि समन विभाग के त्वरित कार्य से बड़ा हादसा होते होते टला बताते चले की हर साल इस मौसम में आग से किसानों की फसल जलने,घर जलने की घटनाएं होती है रहती है अभी कुछ दिन पहले ही लार में आग से फसल जल गई ।