November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गरीबी कम करने के प्रयास मेंमहराजगंज अव्वल

प्रदेश के विभिन्न जनपदों में गरीबी कम करने की दिशा में महराजगंज को मिला प्रथम स्थान

05 वर्षों में 3427204 लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में सरकार सफल रही

महराजगंज( राष्ट्र की परंपरा) । नीति आयोग द्वारा 17 जुलाई को जारी रिपोर्ट में जनपद महराजगंज ने उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज करते हुए गरीबी कम करने के प्रयास में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने इस उपलब्धि का श्रेय शासन की नीतियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के प्रयासों को दिया है।
नीति आयोग द्वारा सोमवार को गरीबी रेखा पर राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में महराजगंज ने गरीबी कम करने की दिशा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 14.75% लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं इस प्रकार उत्तर प्रदेश में विगत 5 वर्षों के दौरान सरकार 3 करोड़ 42 लाख 72 हजार 04 सौ चौरासी लोगों को बहुआयामी गरीबी से निकालने में सफल रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के लगभग 30% आबादी को गरीबी रेखा से बाहर निकालना एक बड़ी उपलब्धि है। इसमें लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियां व विभिन्न योजनाओं की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन को भी इस उपलब्धि का श्रेय देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि विगत 05 वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, आयुष्मान भारत योजना, टीकाकरण और शौचालय जैसी योजनाओं को धरातल पर उतारने में सफलता मिली है, जिसका परिणाम हमे नीति आयोग के बहुआयामी गरीबी सूचकांक में देखने को मिल रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आगामी वर्षों में जनपद में गरीबी को कम करने में और अधिक सफलता प्राप्त होगी।