November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सूर्यकुण्ड धाम पर गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गयी महाआरती

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) गुरुवार को सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति के तत्वावधान में सूर्यकुण्ड धाम सरोवर पर 349वीं साप्ताहिक गंगा आरती का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि एडिशनल मजिस्ट्रेट राजीव वर्मा व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गाजियाबाद के सम्पर्क प्रमुख, अभिषेक मौजूद रहे।
विगत कई वर्षों से चल रही महाआरती के क्रम में गुरुवार को 349वीं गंगा आरती का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एडिशनल मजिस्ट्रेट राजीव वर्मा द्वारा गुरु तेग बहादुर के चित्र पर, पुष्पांजलि कर दीप जलाया। तत्पश्चात मां गंगा की वैदिक मंत्रोचार के बीच आरती पूजन की गयी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर अपनी आस्था व श्रद्धा निवेदित की। कार्यक्रम में कोविड-19 को ध्यान में रखकर इसका पूर्ण रूप से पालन किया गया। एडिशनल मजिस्ट्रेट ने श्रद्धालु व स्थानीय लोगों को, धाम परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए संकल्प भी दिलाया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि आरएसएस गाजियाबाद के प्रचार प्रमुख अभिषेक के द्वारा मुख्य मंदिर में, भगवान लक्ष्मी नारायण की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन अर्चन की गई। आरती के क्रम में मां गंगा, भोलेनाथ, हनुमान जी, भगवान गणेश की भी आरती-पूजन किया गया।
एडिशनल मजिस्ट्रेट राजीव वर्मा ने बताया गुरु तेग बहादुर सिखों के नौवें गुरु थे। विश्व इतिहास में धर्म एवं मानवीय मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धान्त की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों में गुरु तेग बहादुर साहब का स्थान अद्वितीय है। गुरु तेग बहादुर विश्व मे प्रभावशील गुरू है। उन्होने कश्मीरी पंडितों तथा अन्य हिन्दुओं को बलपूर्वक मुस्लिम बनाने का विरोध किया। 1675 में मुगल शासक औरंगज़ेब ने उन्हे इस्लाम स्वीकार करने को कहा, पर गुरु साहब ने कहा कि सीस कटा सकते हैं, केश नहीं। इस पर औरंगजेब ने सबके सामने उनका सिर कटवा दिया। गुरुद्वारा शीश गंज साहिब तथा गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब उन स्थानों का स्मरण दिलाते हैं, जहाँ गुरुजी की हत्या की गयी तथा जहाँ उनका अन्तिम संस्कार किया गया। मैं उनकी पवित्र स्मृति को नमन करता हु। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष अमरदीप गुप्ता, सचिव शीतल कुमार मिश्रा, कोषध्यक्ष सिद्धि गुप्ता, समरेन्दु सिंह, संध्या, अजीत जैन, प्रशांत त्रिपाठी, कामेश रॉय, जितेंद्र कुमार, दिव्य प्रताप सिंह, निशा साहनी, आँचल साहनी, रिमझिम, राधा, लाली, मुकेश, प्रभात मिश्र, देवेश, संजीव शर्मा, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।