Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedमदरसा परीक्षा 2026: ऑनलाइन आवेदन की तिथि में बढ़ोतरी

मदरसा परीक्षा 2026: ऑनलाइन आवेदन की तिथि में बढ़ोतरी

कम आवेदन मिलने पर परिषद का निर्णय

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने मदरसा परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की समय-सीमा आगे बढ़ा दी है। मुंशी, मौलवी (सेकेंडरी) और आलिम (सीनियर सेकेंडरी) परीक्षा वर्ष 2026 के लिए अब आवेदन 26 दिसंबर तक किए जा सकेंगे। पहले यह अंतिम तिथि 20 दिसंबर निर्धारित थी, जिसे छह दिन बढ़ाया गया है।

ये भी पढ़ें देवरिया पुलिस का सख्त लेकिन संवेदनशील अभियान, अपराधियों पर कसी नकेल

इसी तरह परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी संशोधित कर 24 दिसंबर कर दी गई है, जो पहले 19 दिसंबर थी। परिषद के अनुसार अब तक 54,200 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं। अपेक्षित संख्या से कम आवेदन आने के कारण यह फैसला लिया गया है।
परीक्षा केंद्र निर्धारण और डेटा फीडिंग का कार्य 26 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। मदरसों की परीक्षा केंद्रों पर मैपिंग 6 से 12 जनवरी 2026 के बीच होगी। प्रवेश पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज 15 जनवरी 2026 को जारी किए जाएंगे।
डीएमओ निधि गोस्वामी ने सभी प्रधानाचार्यों से तय समय-सारिणी के अनुसार कार्य पूरा करने की अपील की है, ताकि परीक्षा प्रक्रिया व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments