बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा द्वारा कृषि यंत्रीकरण बैंक द्वारा उद्यमिता विषय पर पांच दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण का आज समापन हुआ। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ0 के0एम0 सिंह ने बताया कि कृषि यंत्रीकरण बैंक योजना के तहत किसानों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए मशीनरी बैंक खोले जाएंगे जिसके माध्यम से किसानों को सब्सिडी प्रदान की जायेगी जिससे गरीबी रेखा से नीचे आने वाले किसानों तक खेती करने के लिए मशीनों को पहुंचाया जा सके। केंद्र के कृषि अभियंत्रण वैज्ञानिक डॉ मनीष कुमार ने बताया कि फार्म मशीनरी बैंक एक तरह के बैंक हैं, जहाँ खेती से जुड़े सभी यंत्र जैसे कि किसान सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, स्प्रेयर, थ्रेशर, कल्टीवेटर, रोटावेटर आदि किसान किराये पर लेकर उपयोग कर सकते है । उन्होंने बताया कि फार्म मशीनरी बैंक के लिए सरकार की तरफ से 80 फीसदी का अनुदान प्रदान किया जाएगा और लाभार्थी को केवल 20 प्रतिशत का भुगतान करना पड़ेगा।योजना के लिए आवेदन पर किसानों को किसी भी तरह का शुल्क भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है परंतु लाभ लेने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। वैज्ञानिक डॉ हर्षिता ने कहा कि मशीन से लाइन से लाइन और पौधे से पौधे की दूरी निश्चित करने से के खेतो में कीटो का प्रकोप कम होता है और खेतों में खरपतवारो की आसानी से निराई गुड़ाई हो जाती है डॉ अरुण कुमार ने कहा आजकल उन्नतशील प्रजाति वाला बीज निश्चित मात्रा में मशीनों के द्वारा लगाया जाए तो किसान बहुत अच्छी पैदावार पा सकते हैं कार्यक्रम के दौरान प्रगतिशील किसान शमीम, मुनीर, मुन्नन खान, रमाकांत तिवारी, सकटू राम तिवारी, अब्दुल रहमान अली आदि मौजूद रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती