
अयोध्या(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) आगामी रविवार को लगने वाले चन्द्र ग्रहण के अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के कपाट परंपरा के अनुसार बंद कर दिए जाएंगे। मंदिर प्रशासन के अनुसार ग्रहण का सूतक काल रविवार दोपहर 12:30 बजे से प्रारंभ होगा, जिसके बाद रामलला के दर्शन भक्तों के लिए स्थगित हो जाएंगे।
मंदिर ट्रस्ट के सूत्रों ने बताया कि सूतक काल शुरू होते ही रामलला की नियमित भोग-आरती और पूजन-विधि भी स्थगित कर दी जाएगी। कपाट बंद होने से पहले प्रातःकाल की सभी पूजा-पद्धतियां संपन्न कर दी जाएंगी।
चन्द्र ग्रहण समाप्त होने के बाद मंदिर में विशेष शुद्धिकरण और पूजन-अर्चन कराया जाएगा। इसके उपरांत ही पुनः कपाट खोले जाएंगे और भक्तगण रामलला के दर्शन कर सकेंगे।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस बार का चन्द्र ग्रहण धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, और मान्यता है कि सूतक काल में मंदिरों के कपाट बंद रखना आवश्यक होता है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय का पालन करें और कपाट पुनः खुलने के बाद ही दर्शन हेतु पधारें।