श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा हेतु भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध, वैकल्पिक मार्ग निर्धारित

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।
सावन मेले के मद्देनज़र श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है। लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-27) को आगामी 120 घंटों (पांच दिन) तक भारी वाहनों के आवागमन के लिए पूर्णतः बंद कर दिया गया है।
इस दौरान हाईवे पर भारी मालवाहक ट्रक, कंटेनर और अन्य बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। प्रशासन ने यह निर्णय सावन मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और शहर में यातायात दबाव को नियंत्रित करने के लिए लिया है।
डाइवर्जन की व्यवस्था
प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की ओर डाइवर्ट किया गया है। ये वाहन अब बाराबंकी, बस्ती, गोंडा और अंबेडकर नगर के रास्तों से गंतव्य तक पहुंचेंगे। इससे हाईवे पर दबाव कम होगा और श्रद्धालुओं को जाम जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यातायात विभाग सतर्क
ट्रैफिक पुलिस और संबंधित प्रशासनिक विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 24 घंटे सक्रिय रहकर व्यवस्था को सुचारु बनाए रखें। हर प्रमुख मोड़, प्रवेश व निकास मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने आम जनता और खासकर ट्रक चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन करते हुए प्रशासन का सहयोग करें, ताकि मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
More Stories
मंगल पांडेय की जयंती पर राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल ने किया जिला कार्यालय का उद्घाटन
डीएम व एसपी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
संपूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न