स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में लखनऊ को तीसरा स्थान, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में लखनऊ को तीसरा स्थान, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित


स्वच्छता में रचा गया इतिहास, लखनऊ देश के टॉप-3 शहरों में शामिल

नई दिल्ली/लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) देशव्यापी स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के परिणामों में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लखनऊ को देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा लखनऊ के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।

सम्मान पाने वालों में उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, तथा पूर्व नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह शामिल रहे। राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति ने सभी को प्रशस्ति-पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा, “यह उपलब्धि पूरे लखनऊ की जनता की सहभागिता, नगर निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों की मेहनत और जनप्रतिनिधियों की प्रतिबद्धता का परिणाम है। हम इसे और बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत रहेंगे।”

महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि स्वच्छता को लेकर लखनऊवासियों की जागरूकता और भागीदारी ने ही यह संभव किया। उन्होंने इस उपलब्धि को शहर की जनता को समर्पित किया।

पूर्व नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, जिनके कार्यकाल में शहर ने स्वच्छता में कई मील के पत्थर स्थापित किए, ने भी इस सम्मान को लखनऊ नगर निगम की टीम व शहरवासियों की मेहनत का नतीजा बताया।

गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण की यह रिपोर्ट भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी की जाती है, जिसमें देशभर के 4000 से अधिक शहरों का मूल्यांकन किया गया। लखनऊ की इस शानदार रैंकिंग से उत्तर प्रदेश की स्वच्छता रैंकिंग को भी बल मिला है।