Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ: धर्मांतरण गैंग का खुलासा — आरोपी मलखान ने पत्नी व बेटों...

लखनऊ: धर्मांतरण गैंग का खुलासा — आरोपी मलखान ने पत्नी व बेटों का भी कराया धर्म परिवर्तन

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजधानी लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र के बख्तौरीखेड़ा गांव में चल रहे धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मुख्य आरोपी मलखान ने न केवल गांव के लोगों का धर्म परिवर्तन कराया, बल्कि अपनी पत्नी और दो बेटों का भी धर्म परिवर्तन करवाया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि पत्नी का नाम नहीं बदला गया, लेकिन बेटों के नाम बदले गए थे।

नकद लेनदेन से बचते थे आरोपी

सूत्रों के अनुसार, धर्मांतरण कराने वाला गैंग सभी लेनदेन नकद (Cash) में करता था, ताकि कोई बैंकिंग ट्रांजैक्शन का सबूत न छोड़ा जाए। पुलिस ने मलखान के दो बैंक खातों की जानकारी मांगी थी, लेकिन अब तक किसी संदिग्ध लेनदेन का पता नहीं चल पाया है।

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को मलखान के मोबाइल फोन से कई संदिग्ध मोबाइल नंबर मिले हैं। इन सभी नंबरों की जांच की जा रही है। इसके अलावा गैंग से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश जारी है।

आसपास के गांव भी गैंग के संपर्क में

पुलिस सूत्रों का कहना है कि केवल बख्तौरीखेड़ा ही नहीं, बल्कि छोटीखेड़ा, बदनखेड़ा और समेसी गांव के लोग भी धर्म परिवर्तन गैंग के संपर्क में थे। जांच एजेंसियां इन इलाकों पर खास नजर बनाए हुए हैं।

12 पीड़ितों की हुई पहचान

जांच के दौरान पुलिस को अब तक 12 ऐसे लोगों की सूची मिली है जिनका धर्म परिवर्तन कराया गया था। इनमें से कुछ लोगों से पुलिस ने बातचीत की है।

प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। गैंग के बाकी सदस्यों और वित्तीय लेनदेन की जानकारी जुटाने के लिए जांच तेज कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments