Wednesday, December 24, 2025
HomeUncategorizedअयोध्या धाम में विराजे प्रभु श्रीराम

अयोध्या धाम में विराजे प्रभु श्रीराम

जिले में राम राम की गूंज जिला प्रशासन पुलिस बल के साथ चप्पे चप्पे पर तैनात

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) देश के साथ साथ नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में राम नाम की गूंज l अद्भुत अलौकिक अयोध्या धाम में राम जी विराजमान हो गए जिसके चलते नगर में जगह जगह राम नाम का जाप चलता रहा l करोड़ों भारतवासियों के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी के भव्य दिव्य नव्य मन्दिर का अयोध्या धाम में भव्य निर्माण मन्दिर में विराजमान हुए l राम राज्य की ओर बदलते भारत का एक महत्व कदम l इस खुशी को शब्दों में वयक्त नही किया जा सकता l देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा समस्त पूज्य साधु संतों व धर्माचार्यों की उपस्तिथि में श्रीराम लला का प्राण प्रतिष्ठा देख मन आनंदित रोमांचित हो गया l जन्म भूमि पर श्रीराम लला जी के इस एतिहासिक पल को देख श्रद्धालुओं की आंखे हुई नम झूमते नाचती महिलाओं ने नगर में भ्रमण किया l चौक चौराहों गली मोहल्ले में राम नाम की गूंज सुंदर कांड के साथ साथ भंडारे का आयोजन किया गया l पूरे नगर को सजाया गया महिलाएं पुरुषों के साथ बच्चों में राम नाम का जोश देखा गया l जैसे ही राम जी का प्राण प्रतिष्ठा पुरा हुआ श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी शुरू कर l जय श्री राम के जयकारे लगाने लगे झूमने नाचने लगे l छावनी चौराहा,पीपल चौराहे,गुरू नानक चौक,पानी टंकी पर टी वी पर लाइव देखते हुए श्री राम के जयकारे लगाते रहे l महिलाओं ने नगर में राम नाम का जलूस निकल कर अपने आराध्य भगवान श्री राम का जाप किया l किले की काली कोटिन मन्दिर व ज्वाला देवी मन्दिर पर भाजपा की जिला मंत्री हेमा निगम,अशोक गुप्ता, सभासद आशीष सिंह आदि ने भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया l गुदड़ी मोहल्ले की सैकड़ों महिलाओं ने जलूस निकाला l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments