ग्रामीणो ने कार्यो में अनियमतता आरोप लगाया था
कोपागंज/मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। कोपागंज विकासखंड के ग्रामसभा लाड़नपुर में खेल मैदान और अमृत सरोवर के मनरेगा कार्यो में अनियमितता को लेकर लोकपाल के यहां शिकायत किया गया था।जिसको लेकर गुरुवार को दोपहर लोकपाल विनीता पांडेय जांच करने पहुँच गयी।जैसे ही इसकी सूचना प्रधान एवं ब्लॉक तथा शिकायत कर्ता को हुआ सभी मौके पर पहुँच गए। क्षेत्र के लाड़नपुर ग्रामसभा में बने खेल मैदान का निरीक्षण लोकपाल ने किया वही शिकायत कर्ता का आरोप था कि स्कूल की बाउंड्री को खेल मैदान की बाउंड्री बता कर पैसा उतारा गया है।जिम के नाम पर घटिया सामान लगाया गया है जो गुणवत्ता पूर्ण नही है।लोकपाल ने सभी को गौर से देखा और साथ आये संबंधित कर्मचारी को नोट करने का आदेश दिया।इसके बाद अमृत सरोवर की जांच किया जिसमें दो तरफ तो पाथवे बना है लेकिन अभी और बाकी है।लोकपाल ने सफाई को लेकर नाराजगी जाहिर किया कहा कि इसकी साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय।वही जांच में कुछ कमियां मिली जिसे लोकपाल ने नोट कर ले गयी।इस अवसर पर प्रधान,सचिव, जेई तथा ग्रामीण मौजूद थे। पूछने पर लोकपाल विनीता पांडेय ने कहा कि जांच किया गया अभिलेखों की जांच किया जाना है।
More Stories
समसामयिक परिवेश में भारतीय नौसेना की जिम्मेदारियां एवं चुनौतियाँ
अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की मांग पकड़ने लगा तूल
डीएम ने जिला क्रीड़ा स्टेडियम में निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश