Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेलोकेन्द्र सिंह को मिला ‘राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सम्मान-2025’

लोकेन्द्र सिंह को मिला ‘राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सम्मान-2025’

भोपाल(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के सहायक प्राध्यापक, लेखक एवं चर्चित ब्लॉगर लोकेन्द्र सिंह को प्रतिष्ठित ‘राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सम्मान-2025’ से अलंकृत किया गया। यह सम्मान मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग की ओर से भोपाल स्थित रवींद्र भवन में आयोजित भव्य अलंकरण समारोह में प्रदान किया गया।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/neet-student-murder-accused-rahim-injured-in-police-encounter/

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने लोकेन्द्र सिंह को सम्मानित किया।

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में विशेष योगदान

सरकार यह सम्मान प्रतिवर्ष उन विशेषज्ञों को प्रदान करती है, जिन्होंने हिन्दी सॉफ्टवेयर सर्च इंजन, वेब डिजाइनिंग, डिजिटल भाषा प्रयोगशाला, प्रोग्रामिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल ऑडियो-विजुअल एडिटिंग जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया हो।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/chirag-paswan-hints-at-all-is-well-in-nda-says-it-needs-a-good-number-of-seats-in-bihar-assembly-elections/

ग्वालियर में जन्मे लोकेन्द्र सिंह देश के जाने-माने ब्लॉगर और डिजिटल मीडिया विशेषज्ञ हैं। वे लंबे समय से सोशल मीडिया और डिजिटल ऑडियो-वीडियो प्रोडक्शन में सक्रिय हैं। उनकी बनाई कई डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान भी प्राप्त हो चुका है।

युवाओं को प्रशिक्षण देने में भी सक्रिय

शैक्षणिक और रचनात्मक योगदान के अलावा लोकेन्द्र सिंह नागरिकों और युवाओं को सोशल मीडिया प्रशिक्षण देने में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। इससे पूर्व उन्हें मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा ‘अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया जा चुका है।

वर्तमान में वे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।

EDIT INTO SEO FRIENDYL

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments