December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बाढ़ क्षेत्र का लोक सभा सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने दौरा किया

सिकंदरपुर /बलिया (राष्ट्र की परम्परा) घाघरा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण तटवर्ती क्षेत्र में पानी लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं घाघरा के जलस्तर में वृद्धि के कारण दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। लीलकर,भांगड़ा,जमुई,सिसोटार, सहित दर्जनों गांव में पानी घुस गया है इस दौरान रविवार को लोकसभा सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने क्षेत्र के डूहा बिहरा, कठौड़ सहित दर्जनो से अधिक गांवों का भ्रमण किया। लोगों को न घबराने की सलाह देते हुए कहा कि तत्काल ही हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी। लोकसभा सांसद रविंद्र कुशवाहा के द्वारा तत्काल जिलाधिकारी को समस्याओं से अवगत कराया गया जिलाधिकारी ने हर संभव मदद करने का भरोसा दिया वही गमीणों से रूबरू होते हुए लोकसभा सांसद ने कहा कि आप लोगों की मदद हर समय किया जाएगा आप लोग निश्चिंत रहें जितना हो सकेगा सरकार के द्वारा आपकी मदद की जाएगी इस अवसर पर अखिलेश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे