
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया जिला मुख्यालय पर एक ही जगह पर अगल बगल में दो बैंक स्थित है एक बैंक है बड़ौदा ग्रामीण बैंक और दूसरा बैंक है इंडियन ओवरसीज बैंक लेकिन एक बैंक के कर्मियों के द्वारा गणतंत्र दिवस पर्व मनाया गया तो दूसरे बैंक का ताला तक नहीं खुला , बताते चले कि देवरिया में गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर जहां सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों ने बढ़ चढ़ कर राष्ट्रीयता का धर्म निभाते हुए गणतंत्र दिवस मनाया और अपने -अपने कार्यालयों पर तिरंगा लहराया मिठाइयां बाती विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किया वही एक बैंक ऐसा भी रहा जिसने गणतंत्र दिवस मानना तो दूर बैंक का ताला तक नहीं खुला ना ही बैंक में राष्ट्रीय ध्वज ही फहराया गया यह बैंक है इंडियन ओवरसीज बैंक देवरिया ब्रांच जबकि ठीक इस बैंक के बगल में स्थित बड़ौदा ग्रामीण बैंक में बाकायदा गणतंत्र दिवस पर बैंक खुला और गणतंत्र दिवस मनाते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया ।अब देखना ये है कि इस कृत्य पर क्या किसी जिम्मेदार की नजर जाती है या नहीं ।
More Stories
टेम्पो पलटने से एक युवक मौत चार हुए घायल
जान हथेली पर रख प्रतिदिन आते जाते हैं सैकड़ों नौनिहाल, जिम्मेदार मौन
पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा, दो गिरफ्तार