
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर नगर के सुगही वार्ड में चेरो मार्ग से लार टाउन तक जा रही 33 हजार वोल्ट की विद्युत तार सलेमपुर बन विभाग कार्यालय से महात्मा बुद्ध जूनियर हाईस्कूल के बीच अपेक्षा से काफी नीचे लटक गई है। इस वजह से स्थानीय निवासी डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं।

लोगों का कहना है कि महीनों से विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को मौखिक व लिखित प्रार्थना पत्र देकर तार को ठीक करने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय निवासी अंगद यादव ने बताया कि विभागीय कार्यालय में कई बार आवेदन देने के साथ-साथ अधिकारियों को फोन से भी अवगत कराया गया, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। वहीं सतपाल सिंह ने कहा कि विभाग की लापरवाही से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। छेदी गौण ने कटाक्ष करते हुए कहा कि लगता है विभाग के लोग किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं, जब कोई दुर्घटना होगी तभी तार ठीक किया जाएगा।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर तार को सही करवाने की मांग की है, ताकि क्षेत्रवासियों की जानमाल सुरक्षित रह सके।