पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में लोन फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। ग्रामीण बैंक की गोबरसही शाखा से मड़वन प्रखंड के कोदरिया और बसंत खरौना गांव के 70 से अधिक ग्रामीणों को तीन-तीन लाख रुपये तक चुकाने का नोटिस भेजा गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कभी कोई लोन नहीं लिया, इसके बावजूद बैंक अब उनसे कुल डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की वसूली कर रहा है।

ग्रामीणों में इस नोटिस के बाद भारी आक्रोश है और उन्होंने इसे धोखाधड़ी करार दिया है। वहीं बैंक प्रबंधन की ओर से सफाई दी गई है। बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक और ऑपरेशन हेड अमित कुमार ने बताया कि यह ग्रुप लोन का मामला है। उनके अनुसार, ग्रुप में से किसी एक व्यक्ति ने राशि ली होगी, जिस कारण बाई डिफॉल्ट सभी के नाम पर नोटिस जारी हो गया है। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामीणों ने लोन नहीं लिया है, उन्हें संबंधित व्यक्ति से राशि बैंक में जमा कराने की पहल करनी होगी।

इस घटना के उजागर होने के बाद ग्रामीणों ने बैंक पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस फर्जीवाड़े पर क्या कदम उठाता है।