Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलिंपी से कराह रहे पशुपालक, सरकार खामोश!

लिंपी से कराह रहे पशुपालक, सरकार खामोश!

सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

जिले में लिंपी बीमारी ने हालात बिगाड़ दिए हैं। पशु मर रहे हैं, किसान-बेचारे दर-दर की ठोकर खा रहे हैं, लेकिन प्रशासन बेपरवाह बना हुआ है। पशुपालन विभाग की लापरवाही ने पशुपालकों की परेशानी और बढ़ा दी है। कहीं एक, कहीं कोई भी कर्मचारी नहीं पूर्व मंत्री व मौजूदा विधायक मोहम्मद जिउद्दीन रिजवी ने बुधवार को प्रेस नोट जारी कर सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा अब तक हर गांव में टीकाकरण हो जाना चाहिए था। मगर हकीकत यह है कि किसी भी गांव में एक भी पशु को टीका नहीं लगा। पशु चिकित्सालयों की हालत यह है कि कहीं एक कर्मचारी है तो कहीं कोई भी नहीं, जबकि नियम के मुताबिक पाँच कर्मचारियों की तैनाती होनी चाहिए। भाजपा को किसानों से नहीं, उद्योगपतियों से सरोकार रिजवी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार को न किसानों की चिंता है, न गरीब-मजदूरों की और न ही छात्रों की। सरकार सिर्फ चुनिंदा उद्योगपतियों की फिक्र करती है, आमजन का दुख-दर्द इन्हें दिखाई ही नहीं देता।
विधायक ने सरकार से मांग की कि गाँव-गाँव जाकर प्रत्येक पशु का तुरंत टीकाकरण कराया जाए और संक्रमित पशुओं का अभिलंब इलाज सुनिश्चित किया जाए, तभी हालात काबू में आ सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments