Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरामजन्म की कथा सुन हर्षित हुए श्रोता

रामजन्म की कथा सुन हर्षित हुए श्रोता

15 वेंं कठबसिया महोत्सव का चौथा दिन

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड के बहुरिया टोला स्थित कठबसिया देवी स्थान पर आयोजित 15 वेंं कठबसिया महोत्सव के चौथे दिन, शनिवार की रात्रि कथावाचक स्वामी विभूति नारायण महराज ने रामजन्म की कथा सुनाई।
कथावाचक ने कहा कि भगवान का जन्म असुरों और पापियों का नाश करने के लिए हुआ था, उन्होंने बाल्यावस्था से ही असुरों का नाश किया। श्रीराम की कथा सुन भक्त भावविभोर हो गए। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन चरित्र अनंत सदियों तक चलता रहेगा। राम कथा में पिता के प्रति मां के प्रति और भाई के प्रति प्रभु राम का जो स्नेह प्रेम रहा सदा सदा के लिए अमर है।
राम जन्म होते ही लोगों ने तालियां बजाकर भगवान का नाम लिया। कथावाचक ने बताया जन्म होते ही अयोध्या में अयोध्या वासी हर्षित हो गए। राजा दशरथ के घर पुत्रों के जन्म होते ही नगरी मे खुशी की लहर दौड़ी। इस दौरान महंत नारायण दास, हरिकेश दास, विभूति ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments