November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शराब माफियाओं के दिन हुए खराब पुलिस ने पकड़ ली 55 लाख की शराब

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा ) जानकारी के अनुसार रानी की सराय थाना क्षेत्र मे डीसीएम अल्ट्रा में टोस्ट के 327 डिब्बों में छिपाकर 623 पेटी में 19452 शीशी पंजाब की अंग्रेजी शराब (कीमत लगभग 55 लाख रूपये) बिहार तस्करी हेतु ले जाते समय एक अभियुक्त गिरफ्तार, 04 हजार रूपये नगद तथा वाहन व माल के फर्जी कागजात व मोबाइल बरामद।
सूत्रों के अनुसार 6 जनवरी को SO प्रदीप कुमार मिश्रा मय हमराह व स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी को तकनीकी रूप से सूचना मिली कि एक डीसीएम गाड़ी पंजाब से चलकर अग्रेजी शराब लेकर लखनऊ की तरफ से आ रही है, जो बिहार जायेगी। इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष मय हमराह व स्वाट/ सर्विलांस टीम के साथ रूदरी मोड़ पर गाड़ी रोककर डिसीएम चालक से कुछ पूछना चाहा तबतक चालक लेकर बीना रुके तेज गति से आगे भागने लगा तबतक एस ओ जी टीम ने उसे दौड़ाकर इन्वर्सल पब्लिक स्कूल रोवा के पास पकड़ लिया और डीसीएम गाड़ी टाटा अल्ट्रा नम्बर UP57AP8849 को रोक कर ड्राइवर से पुलिस द्वरा उसका नाम पता पूछा गया, तो उसने अपना नाम संदीप गौतम पुत्र रामलाल गौतम निवासी बनबहा देवीगंज थाना महराजगंज जिला जौनपुर बताया । डीसीएम अल्ट्रा में टोस्ट के 327 डिब्बों में छिपाकर 623 पेटी में 19452 शीशी पंजाब की अंग्रेजी शराब (कीमत लगभग 55 लाख रूपये) जिसमें 250 पेटी में 12 हजार शीशी 180ML, 248 पेटी में 375ML व 125 पेटी में 1500 शीशी 750 ML की शीशी बरामद हुई है तथा अभियुक्त के कब्जे से 04 हजार रूपये नगद तथा वाहन व माल के फर्जी कागजात व मोबाइल बरामद किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त के समय 17.35 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया।
पहले तो गिरफ्तार् चालक कुछ भी बताने से आना कानी करता रहा लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछा तो तोते की तरह रटते हुए
उसने बताया कि, हम लोग पंजाब से कम दामों पर शराब खरीद कर चोरी छिपे बिहार ले जाकर महगें दामों पर बिक्री करते है, जिससे काफी पैसा मिलता है। अपनी व गाड़ी की पहचान छिपाने के लिए व पुलिस से बचने के लिए बीच-बीच मे ड्राइवर व नम्बर प्लेट बदलते रहते है। तथा गाड़ी से माल चेक करने पर तीन लेयर टोस का पैकेट का रेक पिछे तथा ऊपर लगा देते है। जिससे गाड़ी चेक करने पर पकड़ी न जाये तथा माल की फर्जी विल्टी भी रखते है।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रानी की सराय पर मु0अ0सं0- 34/2024 धारा 419/420/467/468/471/34 भा0द0वि0 व 60/63 अबकारी अधि0बनाम, संदीप गौतम पुत्र रामलाल गौतम निवासी बनबहा देवीगंज थाना महराजगंज जिला जौनपुर आदि के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त संदीप गौतम पुत्र रामलाल गौतम निवासी बनबहा देवीगंज थाना महराजगंज जिला जौनपुर को गिरफ्तार कर, न्यायालय भेजा जा रहा है। इस अपराध में संलिप्त अन्य अपराधियों की पहचान कर कठोर कार्यावाही की जायेगी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र मय हमराह थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़।
स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी।
कां0 सुनील कुमार, महिला कां0 नीलम बर्मा, कां0 धीरज गौड़, कां0 गौतम कुमार थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़।
हे0कां0 पवन यादव, कां0 अरूण पाण्डेय, कां0 अवनीश सिंह, कां0 सुनील प्रजापति स्वाट टीम आजमगढ़।
क0आ0 चन्द्रमा मिश्रा, कां0 आलोक सिंह, दिनेश कुमार यादव सर्विलांस टीम आजमगढ़।