रायबरेली।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के पिपरहा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। अचानक गिरी बिजली की चपेट में आकर 21 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई।
ग्रामीणों के अनुसार, महिला अपने मवेशियों को चराने के लिए खेत की ओर गई थी। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी और बकरियां मौके पर ही ढेर हो गईं। पास में खड़ी महिला भी उसकी चपेट में आकर झुलस गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल महिला को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग की टीम गांव पहुँची। प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि मौसम में अचानक बदलाव के बाद तेज बारिश और गर्जन-तड़ित शुरू हो गई थी। इसी बीच यह हादसा हुआ। गाँव में 21 बकरियों की मौत से पशुपालक परिवार पूरी तरह सदमे में है।
EDIT INTO SEO FRIENDYL