1 अक्टूबर: इतिहास, जन्मदिन और पर्वों का अद्भुत संगम – डाक टिकट से चीन गणराज्य तक की गवाही देता दिन
1854 में भारत में डाक टिकट की शुरुआत, 1949 में चीन जनवादी गणराज्य की स्थापना, साथ ही अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, कॉफी दिवस और शाकाहारी दिवस का वैश्विक उत्सव।
नई दिल्ली।
1 अक्टूबर का दिन इतिहास, संस्कृति और वैश्विक पर्वों के लिहाज से बेहद खास है। इस तिथि ने कई महत्वपूर्ण घटनाओं और ऐतिहासिक पलों को दर्ज किया है।
1854 में ब्रिटिश शासन ने भारत में डाक टिकट की शुरुआत की। इस टिकट पर महारानी विक्टोरिया की तस्वीर छपी थी और इसकी कीमत आधा आना (1/32 रुपये) रखी गई थी।
1949 को माओ-त्से-तुंग ने चीन जनवादी गणराज्य की स्थापना की, जिसने विश्व राजनीति की दिशा बदल दी।
1967 में भारत में पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए भारतीय पर्यटन विकास निगम (ITDC) की स्थापना हुई।
2000 में सिडनी में आयोजित 27वें ओलंपिक खेलों का समापन इसी दिन हुआ।
इतिहास के पन्नों में झाँकें तो इस दिन 1919 में ब्रिटिश सरकार ने ‘हन्टर समिति’ का गठन किया, 1953 को आंध्र प्रदेश अलग राज्य बना और 1960 को नाइजीरिया को स्वतंत्रता मिली।
प्रमुख जन्मदिवस
रामनाथ कोविंद (1945): भारत के पूर्व राष्ट्रपति
एनी बेसेंट (1847): समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी
मजरूह सुल्तानपुरी (1919): मशहूर शायर और गीतकार
लियाक़त अली ख़ाँ (1895): पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री
जिमी कार्टर (1924): अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति
शिवाजी गणेशन (1927): दिग्गज तमिल अभिनेता
शारदा सिन्हा (1952): लोकप्रिय लोकगायिका
अवसर एवं उत्सव
1 अक्टूबर को हर साल कई वैश्विक दिवस मनाए जाते हैं—
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस: बुजुर्गों के अधिकार और योगदान को सम्मानित करने हेतु।
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस: मानव सेवा के महत्व को रेखांकित करता दिन।
अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस: 2015 में पहली बार मिलान में शुरू हुआ।
विश्व शाकाहारी दिवस: पर्यावरण, स्वास्थ्य और जीवनशैली के प्रति जागरूकता का प्रतीक।
ये भी पढ़ें बिहार में घुसपैठियों पर फिर गरमाई सियासत
ये भी पढ़ें – नवरात्रि 2025: गरबा-डांडिया में फूहड़ता पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की नसीहत