Thursday, November 20, 2025
HomeUncategorizedलेखपालों का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन, आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार पर...

लेखपालों का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन, आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार पर बढ़ा दबाव

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) बरहज तहसील प्रांगण में शनिवार को लेखपाल संघ बरहज ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। लंबे समय से लंबित मांगों पर ठोस कार्रवाई न होने से नाराज़ लेखपालों ने स्पष्ट कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र समाधान नहीं निकाला तो वे व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

ये भी पढ़ें –300 फीट दूर तक शवों के अंग बिखरे मिले आतंकियों द्वारा सुनियोजित आतंकी हमला

धरना स्थल पर लेखपालों ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था में उन्हें कई स्तरों पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी प्रमुख मांगों में प्रारम्भिक वेतनमान का उच्चिकरण, पदोन्नति के अवसर बढ़ाना, भत्तों में वृद्धि, अंतर्मण्डलीय स्थानांतरण व्यवस्था, पेंशन तथा एसीपी विसंगतियों का निराकरण, पदनाम परिवर्तन, तथा राजस्व पुलिस चौकी की स्थापना शामिल हैं।

ये भी पढ़ें –प्रेरणा, संघर्ष और सफलता की जीवंत कहानियाँ

लेखपाल संघ बरहज के अध्यक्ष सुकेश तिवारी ने कहा कि संगठन की मांगें पूरी तरह व्यावहारिक और न्यायसंगत हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा—“यदि सरकार जल्द ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो लेखपाल संघ कार्य बहिष्कार जैसे कठोर कदम उठाने को बाध्य होगा।”

ये भी पढ़ें –इन 5 सब्ज़ियों से कम हो सकता है फैटी लिवर, जानें इन्हें खाने का सही समय और फायदे

धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लेखपाल मौजूद रहे। इनमें गोविन्द कुमार, रमेश पटेल, राजू यादव, रिंकू कुमारी, पवन पाण्डेय, विवेक सिंह, नेहा यादव, राहुल मिश्रा, राहुलदेव गुप्ता, आनंद सिंह सहित अन्य कई लेखपाल शामिल रहे।
धरने के दौरान संगठन की एकता और अपनी मांगों के प्रति प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

ये भी पढ़ें –तनाव से नाता क्यों नहीं छूटता? — व्यस्त जीवन में मानसिक संतुलन बचाने का सबसे सरल मंत्र

इस प्रदर्शन के बाद क्षेत्र में प्रशासनिक हलचल बढ़ गई है, वहीं लेखपालों की इन मांगों पर सरकार क्या रुख अपनाती है, यह देखने वाली बात होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments