
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
राजस्व परिषद ने लेखपाल, संग्रह अमीन भू-अर्जन अमीन को पदोन्नति कर राजस्व निरीक्षक बनाया जिसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया।राजस्व परिषद उ०प्र० अधीनस्थ राजत्त्व कार्यपालक (राजस्व निरीक्षक) सेवा नियमावली-2017 के प्रावधानान्तर्गत गठित चयन समिति द्वारा चयन वर्ष 2023-2024 की रिक्तियों के सापेक्ष पोषक संवर्ग (लेखपाल, संग्रह अमीन एवं भू-अर्जन अमीन) से राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति की गयी। लेखपाल, संग्रह अमीन एवं भू-अर्जन अमीन को राजस्व निरीक्षक के पद पर वेतनमान लेवल-5 रू0 23200-92300 में पदोन्नत करते हुए उन्हें उनके नाम के
More Stories
बलिया में जल संकट गहराया, सिकंदरपुर बना सबसे बड़ा हॉटस्पॉट
देर रात अचानक टूटा तार को कर्मियों ने जोड़,हादसा टला
जनपद देवरिया में चला मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 603 व्यक्तियों व 364 वाहनों की हुई चेकिंग