November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लीग टेनिस बाल प्रतियोगिता का आयोजन


बलिया( राष्ट्र की परम्परा) बभनौली स्थित एपेक्स स्कूल के मैदान पर 22वीं जिला लीग टेनिस बाल प्रतियोगिता की शुरुआत गुरूवार को देर शाम हुई। इसके पूर्व छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री दानिस आजाद अंसारी माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।छात्राओं ने मुख्य अतिथि को बैच लगाया।छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर सबको मुग्ध कर दिया।बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री दानिस आजाद अंसारी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार व खेल के आयोजक प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट खेलो इंडिया ,यंग इंडिया को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है।कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।तत्पश्चात राज्य मंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का आगाज किया।उद्घाटन मैच एपेक्स स्कूल,बभनौली व एनसीपीए ,बेल्थरारोड की टीमों के बीच खेला गया।देर शाम तक चले मुकाबले में 6 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर एपेक्स स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 41रन बनाकर सिमट गई।लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनसीपीए ,बेल्थरारोड की टीम ने 3.2ओवर में 1विकेट के नुकसान पर प्रतिद्वंद्वी टीम को परास्त कर 9विकेट से जीत दर्ज की।प्रबंधक इंजी.धनन्जय उपाध्याय व आयोजन अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने अतिथि को अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित भी किया।इस मौके पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर सुभाष चन्द्र उपाध्याय,टेनिस बाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बदरुदुजा जाफरी, सचिव असलम वारसी,शशिमोहन पांडेय,नरेंद्र प्रताप सिंह,अर्जुन द्विवेदी ,भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अश्विनी सिंह लिटिल आदि मौजूद रहे।संचालन रविप्रकाश पांडेय ने किया।