देवरिया में सरकारी भूमि से हटाई गई अवैध मजार, कोर्ट के आदेश पर प्रशासन की कार्रवाई शुरू
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। देवरिया शहर में स्थित अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार को गिराने की प्रक्रिया प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई एसडीएम सदर न्यायालय के स्पष्ट आदेश के बाद की गई, जिसमें मजार को सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर निर्मित बताया गया था। लंबे समय से लंबित इस प्रकरण में न्यायालय के फैसले ने प्रशासनिक कार्रवाई का रास्ता साफ कर दिया।
ये भी पढ़ें – गैस पाइपलाइन कार्य की लापरवाही से सलेमपुर में मुसीबत, हफ्तों से खुला गड्ढा बना खतरा
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह मामला एएसडीएम सदर के न्यायालय में विचाराधीन था। सुनवाई के दौरान राजस्व अभिलेखों और स्थल निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया कि संबंधित मजार सरकारी भूमि पर बिना अनुमति बनाई गई थी। कोर्ट के निर्णय के बाद एसडीएम कोर्ट के आदेशानुसार मौके पर पुलिस बल और राजस्व टीम की मौजूदगी में मजार हटाने का कार्य प्रारंभ किया गया।
इस प्रकरण को लेकर सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाते हुए कानून के अनुसार कार्रवाई की मांग की गई थी। इसके बाद प्रशासन ने मामले की विधिक प्रक्रिया को तेज किया, जिसके परिणामस्वरूप अदालत का फैसला आया।
कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कदम किसी धार्मिक भावना के विरुद्ध नहीं, बल्कि सरकारी संपत्ति की सुरक्षा और कानून के पालन के तहत उठाया गया है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि आगे भी सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी।
