Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorized"मुख्यमंत्री के क्षेत्र में कानून-व्यवस्था ध्वस्त"-अखिलेश यादव

“मुख्यमंत्री के क्षेत्र में कानून-व्यवस्था ध्वस्त”-अखिलेश यादव

गोरखपुर में NEET छात्र की हत्या पर का सरकार पर सपा अध्यक्ष का हमला

अखिलेश यादव

गोरखपुर,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को गोरखपुर के मऊचापी गाँव में पशु तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में 19 वर्षीय मेडिकल छात्र दीपक गुप्ता की मौत को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कड़ा प्रहार किया।

अखिलेश यादव ने कहा कि यह घटना मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में हुई है और इससे साफ़ हो गया है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि गोरखपुर और आसपास के इलाकों में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार और पुलिस बेबस नज़र आ रही है।

सपा प्रमुख ने कहा – “यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी गोरखपुर में पुलिस द्वारा एक व्यापारी की हत्या की जा चुकी है। अब मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में एक NEET अभ्यर्थी की बेरहमी से हत्या हो गई। यह गंभीर चिंता का विषय है।”

सोमवार रात पिपराइच थाना क्षेत्र के मऊचापी गाँव में हुई इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया। पुलिस के अनुसार, वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने हिंसक विरोध प्रदर्शन किया, पथराव किया और सड़क जाम कर दिया।

अखिलेश यादव ने गोरखपुर के राजनीतिक महत्व का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अपराध नियंत्रण में पूरी तरह विफल है। उन्होंने कहा – “गाजीपुर, कौशाम्बी और गोरखपुर जैसे जिलों में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही। अगर मुख्यमंत्री के अपने क्षेत्र में इस तरह की घटनाएँ होंगी, तो यह प्रदेश की कानून-व्यवस्था की असल तस्वीर दिखाता है।”

स्थानीय लोगों और परिजनों ने दीपक गुप्ता को न्याय दिलाने की माँग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments