Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहिला के गले से देर रात बाइक सवार उचक्के ने चेन झपट...

महिला के गले से देर रात बाइक सवार उचक्के ने चेन झपट कर फरार

बलिया( राष्ट्र की परम्परा) बैरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दलपतपुर चट्टी के दुर्गा पंडाल से दर्शन करके लौट रही महिला के गले से सोमवार की रात बाइक सवार उचक्के चेन झपट कर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दलपतपुर निवासिनी सुषमा देवी अपने घर के अगल बगल की महिलाओं के साथ स्थानीय चट्टी स्थित दुर्गा पंडाल से दर्शन करके अपने घर जा रही थी।अचानक दलपतपुर – दयाछपरा रोड पर मात्र 50 मीटर ही चली थी कि वर्मा बस्ती के पास एक ही बाइक पर सवार तीन उचक्के गले के चेन झपटकर चंपत हो गए।महिलाओं के हो हल्ला करने पर ग्रामीण पहुंचे तब तक उचक्के भाग गए थे।
उल्लेखनीय है कि विगत तीन महीने से दयाछपरा- दलपतपुर रोड , एन एच 31 के पांडेयपुर से दुबेछपरा के बीच दर्जनों महिलाओं के साथ ऐसी घटनाएं हो चुकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि आज तक पुलिस छनैती की घटनाओं का पर्दाफाश करने में असफल रही है,जिससे उचक्को के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments