रामनगरी का लता मंगेशकर चौक बना ‘ सेल्फी प्वाइंट ‘ - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रामनगरी का लता मंगेशकर चौक बना ‘ सेल्फी प्वाइंट ‘

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं अश्लील वीडियो

अयोध्याधाम की गरिमा को पहुंच रही ठेस, पुलिस बनी मूकदर्शक

अयोध्याधाम (राष्ट्र की परम्परा)। श्रीरामनगरी का प्रमुख स्थान लता मंगेशकर चौक अब युवाओं और रीलबाजों के लिए मनोरंजन का केंद्र बन गया है। यहां दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो और रील बनाए जा रहे हैं। जिससे अयोध्या की गरिमा को ठेस पहुंच रही है।
अभी हाल ही में एक वायरल वीडियो में महिला उत्तेजक डांस करती दिखाई दे रही है। जो नयाघाट पुलिस चौकी के ठीक सामने शूट किया गया है।
लता मंगेशकर चौक, जिसे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने भी अपनी यात्रा के दौरान सेल्फी लेने का अवसर दिया था। अब स्थानीय और बाहरी युवाओं द्वारा अश्लील डांस और अभद्रता के कारण चर्चाओं में है। यहां तक कि, वीडियो में महिला खड़ी होकर वीणा चौक पर अश्लील डांस करती दिख रही है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
राम की पैड़ी और अन्य प्रमुख घाटों के आसपास भी वीडियो और फोटो खींचने वालों की भारी भीड़ लगी रहती है, जो दिनभर रील और सेल्फी बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। इससे पहले भी राम की पैड़ी में ऐसे ही अश्लील वीडियो के मामले सामने आए थे, जिसमें केस दर्ज हुआ था।
स्थानीय नागरिकों और आगंतुकों का मानना है कि इस प्रकार की गतिविधियां अयोध्या की धार्मिक और सांस्कृतिक गरिमा को धूमिल कर रही हैं। हालांकि, पुलिस प्रशासन इन घटनाओं पर मूकदर्शक बनी हुई है, और कोई ठोस कार्रवाई करती नहीं दिख रही है।