बलिया (राष्ट्र की परम्परा)1। जनपद के हज के लिए चयनित हज यात्रियों की प्रथम किस्त रू0-1.30300 /- जमा करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 11 नवम्बर, 2024 कर दी गयी है। धनराशि जमा कर पे-इन-स्लिप/आनलाईन जमा रसीद, हज आवेदन फार्म व घोषणा पत्र, मेडिकल स्रीनिंग एण्ड फिटनेस सटिफिकेट (वेबसाईट -https:// www. hajcommittee. gov.in/पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप पर), स्वहस्ताक्षरित अन्तरष्ट्रीय पासपोर्ट की फोटोप्रति उ0प्रO राज्य हज समिति के उक्त पते पर डाक अथवा दस्ती 14 नवम्बर या उससे पूर्व जमा कराना आवश्यक है। निर्धारित समय से धनराशि जमा न होने की स्थिति में चयन निरस्त किया जा सकता है। जनपद के हज के लिए चयनित हज यात्रियों को सूचित करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय ने बताया है कि अंतिम तिथि 11 नवम्बर के पूर्व प्रथम किस्त जमा करते हुए स्वयं अथवा डाक के माध्यम से हज़ कार्यालय में समस्त प्रमाण पत्र जमा करना सुनिश्चित करें।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष