Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलार ब्लॉक प्रमुख अनुभा सिंह ने विकास कार्यो को लेकर की मुख्यमंत्री...

लार ब्लॉक प्रमुख अनुभा सिंह ने विकास कार्यो को लेकर की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग लखनऊ में विकास खण्ड लार की प्रमुख अनुभा सिंह एवं प्रतिनिधि अमित सिंह बबलू ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को दुरूस्त कराने, कई विकास कार्यो को लेकर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की,वही मुख्यमंत्री ने ब्लॉक प्रमुख को आश्वासन देते हुए कहा कि आपके सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श कर सहयोग किया जाएगा।
ब्लॉक प्रमुख ने मूल रूप से सरकारी योजनाओं के तहत आए विकास के कार्यक्रमों को अपने क्षेत्र में लागू कराने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री से सड़क और पानी की समस्या का निराकरण करने की अपील की।
उन्होंने बताता कि गांवों के विकास के लिए विकास खण्ड लार में जिन योजनाओ पर सहमति बनती है उसे आगे प्रशासन तक पहुंचाया जाता है। वह बजट के हिसाब से धन उपलब्ध कराया जाता है।
ब्लॉक प्रमुख अनुभा सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने उनकी सभी बातों को ध्यान से सुना और उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने की बात कही। ब्लॉक प्रमुख लार अनुभा सिंह ने उम्मीद जताई कि जल्द ही उनके प्रस्ताव मान लिए जाएंगे और जल्द कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
ब्लाक प्रमुख अनुभा सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के साथ सर्व समाज के हित में काम किये हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments