देहरादून (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तरकाशी जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच भूस्खलन की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार को पुरोला नगर पालिका क्षेत्र में नई बनी पार्किंग के पास पहाड़ी से एक विशाल बोल्डर अचानक लुढ़ककर सड़क पर आ गया। बोल्डर सड़क पार करते हुए लकड़ी के बने एक कच्चे भवन को तोड़ते हुए सीधे खाई में जा गिरा।
गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त सड़क पर कोई वाहन या राहगीर मौजूद नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद स्थानीय लोग दहशत में आ गए और प्रशासन को इसकी जानकारी दी।
नगर पालिका प्रशासन ने बताया कि भूस्खलन और बोल्डर गिरने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, ऐसे में यात्रियों और स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें तैनात की गई हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि लगातार बारिश से पहाड़ कमजोर हो रहे हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं बार-बार घट रही हैं। फिलहाल प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।