गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात किए काबू — जांच जारी, दोनों पक्षों की तहरीर पर कार्रवाई की तैयारी
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोडसर में शुक्रवार की शाम ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हुई इस भिड़ंत में दोनों पक्षों के कुल नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और हालात कुछ समय के लिए बेकाबू हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहले पक्ष के घायलों में दीपक चौहान, उदय भान चौहान, जगरनाथ चौहान और चंद्रमा देवी शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष से समीर, नैंसी, अंजलि, सुभाष चौहान और सिला देवी घायल हुए हैं।
गांव के लोगों ने तुरंत सभी घायलों को कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कुछ की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ें – एआई से बनी अश्लील वीडियो पर मोहाली कोर्ट का बड़ा एक्शन 24 घंटे में हटाने का आदेश
🚨 मौके पर पहुंची पुलिस, हालात पर पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रविंद्र नाथ राय मयफोर्स मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया। पुलिस ने गांव में स्थिति को नियंत्रित कर दिया है और शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
थाना प्रभारी रविंद्र नाथ राय ने बताया,
“दोनों पक्षों की तहरीर प्राप्त हो चुकी है। मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
🏡 जमीन विवाद से बढ़ रही गांवों में अशांति
ग्रामीणों का कहना है कि यह विवाद काफी समय से चला आ रहा था। कई बार पंचायत स्तर पर समझौते की कोशिशें भी हुईं, लेकिन नाकाम रहीं। शुक्रवार को जब एक पक्ष ने जमीन की माप कराने की कोशिश की, तभी दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया और देखते ही देखते स्थिति हिंसक हो गई।
⚖️ पुलिस ने शुरू की जांच, कई धाराओं में केस दर्ज की तैयारी
पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है और साक्ष्य जुटाने के साथ ही दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
गांव में फिलहाल शांति है, लेकिन माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है ताकि कोई अप्रिय स्थिति दोबारा न बने।
