Wednesday, January 28, 2026
HomeNewsbeatजमीन विवाद बना जानलेवा, गोरखपुर में प्रधान प्रत्याशी की हत्या

जमीन विवाद बना जानलेवा, गोरखपुर में प्रधान प्रत्याशी की हत्या

गोरखपुर में प्रधान प्रत्याशी की हत्या: जमीन विवाद में घर में घुसकर गोली, इलाज के दौरान मौत


गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) गोरखपुर जिले के झंगहा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह प्रधान प्रत्याशी की हत्या से सनसनी फैल गई। दुबौली गांव में जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने घर में घुसकर प्रधान प्रत्याशी पंकज निषाद को गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
परिजनों के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे कार से आए 4–5 हमलावर सीधे पंकज निषाद के घर पहुंचे। आरोप है कि पाटीदारों—रामजतन, अंकुल, सूरज और विशाल—ने पहले पंकज के चाचा पर कुदाल से हमला किया। जब पंकज बीच-बचाव करने पहुंचे, तो उनके साथ मारपीट की गई और जबरन कमरे में ले जाकर गोली मार दी गई। गोली लगते ही पंकज जमीन पर गिर पड़े।

ये भी पढ़ें – दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड जारी, कोहरा और धुंध का असर

घटना के समय घर में माता-पिता, भाई-बहन और बच्चे मौजूद थे। गोली चलने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजन तत्काल पंकज को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। डॉक्टरों के प्रयास के बावजूद प्रधान प्रत्याशी की हत्या का यह मामला जानलेवा साबित हुआ।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह जमीन विवाद बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी अंकुल कई वर्षों बाद गांव आया था और आते ही वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही झंगहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें – UPI Payment: बिना बैलेंस भी ऐसे करें UPI पेमेंट

झंगहा पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश में टीमें गठित की गई हैं। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रधान प्रत्याशी की हत्या के इस मामले का खुलासा किया जाएगा। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास जारी हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments