भागलपुर(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव में जमीन के विवाद ने एक परिवार को पूरी तरह तबाह कर दिया। छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। बड़े बेटे का श्राद्ध कर्म चल रहा था कि गम और सदमे में डूबी मां ने भी श्राद्ध के अंतिम दिन दम तोड़ दिया।
मां के निधन की सूचना मिलते ही प्रशासन ने आरोपी बेटे को जेल से अस्थायी रूप से बाहर लाने की अनुमति दी। हथकड़ी पहने हुए ही उसने अपनी मां को मुखाग्नि दी। यह मंजर देखकर गांव के लोग भी भावुक हो उठे।
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, परिवार में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जो आखिरकार खून-खराबे में बदल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।
More Stories
उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी कार्रवाई: भारत-नेपाल सीमा पर 130 अवैध निर्माण ध्वस्त, 198 सील, 223 को नोटिस
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किया 24 घंटे बिजली आपूर्ति की योजना का विस्तार, चार और गांवों को मिली निर्बाध बिजली
ई-लाटरी की नई तिथि निर्धारित