Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलगातार हो रही बारिश की वजह से विद्युत आपूर्ति हुई बाधित

लगातार हो रही बारिश की वजह से विद्युत आपूर्ति हुई बाधित

बारिश के बीच भी अधिशासी अभियंता के निर्देश पर बिजली कर्मचारी आपूर्ति बहाल करने में लगे हैं

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से जनपद के दीवान बाजार नखास इस्माइलपुर विकासनगर आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है, लेकिन इसी बीच विद्युत कर्मचारी भी बारिश की परवाह किए बिना भीग कर आम जनमानस को विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए रातों दिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
अधिशासी अभियंता अतुल रघुवंशी लगातार इसकी निगरानी भी कर रहे हैं कि आम जनमानस को जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल हो लेकिन लगातार बारिश की वजह से कर्मचारियों को काम करने में काफी दुश्वारियो का सामना करना पड़ रहा है। डी बी स्कूल के पास 11000 हाई टेंशन तार पर पेड़ की टहनियों लटक गई है जिन्हें कर्मचारियों द्वारा काटा जा रहा है वही बक्शीपुर क्षेत्र में एक पेड़ पोल टूट कर गिर गया जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है, विकास नगर में भी लोकल फाल्ट की वजह से विद्युत बाधित हुई है जिसको लेकर वहां भी कार्य चल रहा है। कर्मचारी पानी में भीग कर अपने जिम्मेदारियां का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। आम जनमानस को विद्युत आपूर्ति से हुई असुविधा के लिए विभाग के कर्मचारी फाल्ट को ठीक करने में लगे हुए हैं।
बक्शीपुर विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय के अधिशासी अभियंता अतुल रघुवंशी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कर्मचारी कार्य में लगे हुए हैं बारिश की वजह से कार्य करने में कुछ कठिनाई हो रही है लेकिन विद्युत आपूर्ति बहाली के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है जल्दी लोगों को विद्युत आपूर्ति मिलने लगेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments