Saturday, December 27, 2025
HomeUncategorizedश्रम पंजीयन से खुलेगा कल्याण योजनाओं का रास्ता

श्रम पंजीयन से खुलेगा कल्याण योजनाओं का रास्ता

सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं पर मजदूर पाठशाला, पंजीयन से मिलेगा जन्म से मरण तक लाभ

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं और श्रम पंजीयन को लेकर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक्शन एड एसोसिएशन एवं श्रमिक सुविधा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में मजदूर पाठशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पडरौना नगर स्थित एक होटल सभागार में दो दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में निर्माण श्रेणी के श्रमिकों ने भाग लिया।
पाठशाला का शुभारंभ करते हुए वक्ता रामवृक्ष गिरि ने कहा कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाएं श्रमिकों के जीवन के हर चरण—जन्म से लेकर मृत्यु तक—सहयोग प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि यदि निर्माण क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक समय से बोर्ड में पंजीयन कराते हैं, तो वे सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक सहायता का लाभ उठाकर अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें – 5 दिवसीय रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम में श्रम विभाग के प्रशिक्षक संदीप कुमार मल्ल ने बोर्ड में पंजीयन की प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और आवश्यक दस्तावेजों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिक मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, कन्या विवाह सहाय योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना तथा निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना सहित कुल छह प्रमुख योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें – ठंड की रात में मानवता की मिसाल: जरूरतमंदों को ओढ़ाया कंबल, मां की स्मृति में किया सेवा कार्य

इसके अलावा उम्मीद संस्था के कोऑर्डिनेटर वरुण कुमार राय और पवन यादव ने स्माइल योजना के अंतर्गत ‘भिक्षावृत्ति मुक्त कुशीनगर’ अभियान की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में लगभग पांच दर्जन मजदूरों की सहभागिता रही, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं को लेकर श्रमिकों में जागरूकता तेजी से बढ़ रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments