November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बहराइच का लाल पश्चिम बंगाल में शहीद, जिले मे शोक की लहर

जवान का पार्थिव शरीर लाने के लिए परिवार के लोग पश्चिम बंगाल रवाना

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)। डेढ़ वर्ष पूर्व अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती हुए बहराइच के नानपारा अंतर्गत गुरगुट्टा गांव के लाल दिलीप निषाद, वर्तमान में पश्चिम बंगाल में सीमा पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान रात में बहराइच का लाल अपने कर्तव्य पथ पर शहीद हो गया। शहीद जवान का पार्थिव शरीर घर लाने के लिए परिवार के लोग पश्चिम बंगाल रवाना हो गए है।
मिली जानकारी के अनुसार बहराइच जिले के गुरगुट्टा गांव निवासी दिलीप निषाद डेढ़ वर्ष अग्निवीर योजना के तहत सैनिक के रूप में भर्ती हुए थे। ट्रेनिंग के बाद दिलीप की ड्यूटी पश्चिम बंगाल में पानागढ़ इलाके में बंगलादेश बॉर्डर पर थी। अग्निवीर सैनिक दिलीप निषाद के मंगलवार रात नौ बजे के आसपास शहीद होने की सूचना सेना के अधिकारियों की ओर से परिजनों को प्रदान की गई।
बहराइच के लाल के शहीद होने की सूचना मिलते ही परिवार के लोग विलख उठे, आसपास के लोग भी सांत्वना देने घर पहुंचने लगे। बहराइच के लाल दिलीप निषाद के शहीद होने की सूचना सोशल मीडिया पर फैली तो संवेदनाएं जताने वालों का ताँता लग गया।
शहीद जवान बड़े भाई विनोद निषाद ने बताया कि भाई ने जल्दी ही घर लौटने की बात कही थी। लेकिन शायद होनी को कुछ और ही मंजूर था।

देर शाम तक घर पहुंच जाएगा शव
पश्चिम बंगाल के पानागढ़ बंगलादेश बॉर्डर पर शहीद जवान दिलीप की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। शहीद जवान दिलीप के भाई विनोद ने बताया कि वह अपने पिता और चाचा के साथ फ्लाइट से पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं। बुधवार देर रात तक भाई दिलीप का पार्थिव शरीर गांव पहुंच सकता है।