कुशीनगर।(राष्ट्र की परम्परा)
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता माननीय सांसद कुशीनगर श्री विजय कुमार दुबे ने की। बैठक में जनपद के समग्र विकास से जुड़ी केंद्र एवं राज्य सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति, चुनौतियों और अनुपालन की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक की शुरुआत पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों की अनुपालन आख्या की समीक्षा से हुई। इसके बाद कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, पेयजल, आवास, रोजगार, सड़क निर्माण और सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं पर संबंधित विभागों ने अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की। प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम कृषि सिंचाई योजना, फसल बीमा योजना, मिड-डे मील, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं डिजिटल इंडिया जैसे कार्यक्रमों की प्रगति पर विशेष फोकस किया गया।
माननीय सांसद ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित वाटर टैंकों की संचालन स्थिति पर नाराजगी जताते हुए विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को बिल राहत योजना से वंचित उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। वहीं, पीडब्ल्यूडी एवं एनएच विभाग को सड़कों के किनारे अतिक्रमण हटाने तथा क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत सुनिश्चित करने को कहा गया।
जनप्रतिनिधियों ने पेंशन, आवास, रोजगार एवं शिक्षा से जुड़े लंबित मामलों पर जवाबदेही तय करने की मांग की। बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत पर जिलाधिकारी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। पंचायत निर्वाचन सूची में नाम कटने की शिकायतों पर भी सख्त रुख अपनाया गया।
माननीय सांसद ने कहा कि दिशा बैठक का उद्देश्य योजनाओं को कागज से निकालकर जमीन पर उतारना है। कुशीनगर में सड़क नेटवर्क, मेडिकल कॉलेज, कृषि विश्वविद्यालय और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जैसी परियोजनाएं जिले को नई पहचान दे रही हैं। जिलाधिकारी ने सभी निर्देशों के शत-प्रतिशत अनुपालन का भरोसा दिलाया।
कुशीनगर विकास योजनाओं की समीक्षा, जल जीवन मिशन और मनरेगा पर विशेष जोर
RELATED ARTICLES
