Sunday, December 21, 2025
Homeमहाराष्ट्रकुर्ला (प.)प्रभाग -160 में कलेक्टर के खुले शासकीय भुखंड पर अवैध निर्माण...

कुर्ला (प.)प्रभाग -160 में कलेक्टर के खुले शासकीय भुखंड पर अवैध निर्माण के नाम पर फल फूल रहे भ्रष्टाचारी सहाय्यक अभियंता संजय दूधभाते की बदली

भूमाफिया सलाहू के कलेक्टर आरक्षित खुले भूखंड के अवैध निर्माण से करोडो़ रुपये डकार गए सहाय्यक अभियंता – संजय दूधभाते

क्या उक्त अवैध नवनिर्माण पर नवनियुक्त सहाय्यक अभियंता सचिन बेलदार कर पांएगे तोड़क कारवाई..??

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग 160 के क्षेत्र सिद्धिविनायक रहिवासी संघ बालासाहेब देसाई वसाहत समीप होमगार्ड नारी सदन सेवा रोड घाटकोपर (प.)में बिना अनुमती के कलेक्टर के खुले भुखंड पर व्यावसायिक नवनिर्माण को पूर्व भ्रष्ट सहायक अभियंता संजय दूधभाते ने गलत नोटीस दिया था जहा नोटीस देना चाहीए था वहा नोटीस न देकर बगल के ग्राउंड फ्लोर के स्ट्रक्चर को नोटीस देकर शिकायकर्ताओ का दिशाभूल करने का प्रयत्न भी किया गया था। जिसकी शिकायत स्थानिक समाजसेवक सलीम पठाण ने एल विभाग मनपा सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर को स्वयं मिलकर अवगत कराया था व सहआयुक्त ने आश्वासन दिया था की मैं उक्त प्रकरण पर स्थलीय निरीक्षण कर उक्त विषय को कलेक्टर को अवगत कराऊंगा व जल्द से जल्द कारवाई का नियोजन करूंगा।
मगर उलट कारवाई को छोडो एल विभाग मनपा के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर ने सहा.अभियंता संजय दूधभाते को उक्त प्रभाग से बदली कर उनको एल-1 का वार्ड,156,157 व 158 का प्रभाग दे दिया है और इस प्रभाग मे नवनियुक्त सहाय्यक अभियंता सचिन बेलदार को पदभार सौपा है।
इसलीए स्थानिक समाजसेवक सलीम पठाण ने मनपा उपायुक्त विजिलेन्स विभाग व एंटी करप्शन ब्यूरो से कलेक्टर के खुले भुखंड पर किये गये अवैध नवनिर्माण के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांचं के आदेश दिए जाए और मूलरूप से सहा. अभियंता संजय दूधभाते द्वारा जानबुझकर गलत नोटीस देकर मनपा का दिशाभूल करते हुए आर्थिक वित्तीय करोडो़ रुपये के लाभ के लिए कलेक्टर के खुले भुखंड मे महसूल की नुकसान कराकर अवैध नवनिर्माण को संरक्षण देने के संदर्भ मे भ्रष्टाचार के तहत कठोर कारवाई की जाए ऐसी मांग शिकायकर्ताओ द्वारा की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments