Wednesday, December 24, 2025
Homeमहाराष्ट्रकुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग 163 व 164 बना अवैध नवनिर्माण का...

कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग 163 व 164 बना अवैध नवनिर्माण का हब

विभागीय कनिष्ठ अभियंता रणजीत चव्हाण अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने में पूरी तरह से नाकाम,

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा) कुर्ला एल विभाग मनपा के भ्रष्ट कनिष्ठ अभियंता रणजीत चव्हाण के भ्रष्ट रवैए के चलते प्रभाग,163 व 164 का कोना – कोना अवैध निर्माण में तब्दील होने को तैयार है।
कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग -163 स्थित सुन्दरबाग जय अंबे सोसायटी दामोदर कम्पाउंड व जरीमरी तारगली में जनता वेलफेयर सोसायटी हवाई प्रतिबंधित क्षेत्र में अयूब टकला नामक भूमाफिया का अवैधनिर्माण पूर्ण हो चुका है और अब मिश्रा नामक भूमाफिया का व्यावसायिक गोडाऊन का नवनिर्माण सुर्खिया बटोर रहा है व प्रभाग 164 में शर्मा स्कूल के बगल में किए गए अवैध नवनिर्माण की अनेकों शिकायत मनपा में की गई है। किन्तु प्रभागीय कनिष्ठ अभियंता रणजीत चव्हाण कार्रवाई करने का हिम्मत नही जुटा पा रहे है । यह वही अभियंता है जिन्होंने छुट्टी के दिन शनिवार को आधी रात को भारत कोल कम्पाउंड के 1965 के स्ट्रक्चर को बेधडक तोड़ा था ।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस भ्रष्ट कनिष्ठ अभियंता के प्रभाग में अवैध निर्माण को भ्रष्टाचार के बल पर गति देकर मनपा के करोड़ो रुपयो का महसूल डूब रहा है लोगो का यह भी कहना है कि इस भ्रष्ट कनिष्ठ अभियंता के सिर पर स्थानिक तथाकथित नेता का हाथ है । इसीलिए यह खुलेआम अवैध निर्माण के जरिए मनपा के करोड़ो रुपए के महसूल का भ्रष्टाचार कर रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments