December 27, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आज़मगढ़ के कुडो खिलाड़ियों का महाराष्ट्र मे हुआ सम्मान

सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं ने किया जिले का नाम रोशन

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
प्रथम कूडो राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन 1 मई से 7 मई तक कीफि एसोसिएशन (कुडो इंटरनेशनल फेडरेशन आफ इंडिया) के द्वारा पूणे, महाराष्ट्र सुभाष चंद्र बोस आर्मी स्कूल में किया गया था। प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों से 600 कुडो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किये, जिसमे से कुडो स्पोर्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश से 12 खिलाड़ियों ने भी प्रतिभा करते हुए कुडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए, कुडो एसोसिएशन आजमगढ़ के दस खिलाड़ियों ने संजय यादव के नेतृत्व में प्रथम कुडो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रियांशी यादव , सुप्रीत पटेल , माधव प्रताप यादव एवं सृजा चौबे ने (स्वर्ण पदक) साहिल अहमद (रजत पदक) अभिनव निषाद , अंसल मिश्र, रुकेश राजभर (कांस्य पादक) प्राप्त कर आजमगढ़ का नाम रोशन किया।
नगर आगमन आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर सर्वोदय ग्रुप ऑफ एजुकेशन के प्रबंधक एवं कुडो आजमगढ़ मुख्य संरक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव, आजमगढ़ कुडो एसोसिएशन के संरक्षक निशांत राय,अध्यक्ष संजय कुमार यादव, उपाध्यक्ष राज श्रीवास्तव, माहसचिव देवेंद्र कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव नितिका सिंह यादव , कोषाध्यक्ष हिमांशु यादव, (अभिभावकों) नित्यानंद , केशव प्रसाद यादव , राजेश्वर यादव , नवदीप सिंह , विनोद कनौजिया ,उमाशंकर, मर्बुल हक़, ललन गुप्ता, हरिकेश राजपति , प्रमोद यादव, अवधेश यादव, उमसंकर गुप्ता , राम दुलारे द्वारा सभी खिलाड़ियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया ।