
बलिया (राष्ट्र की परम्परा) रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के शाहमुहम्मदपुर गांव में प्रधान प्रतिनिधि द्वारा पंचायत भवन निर्माण कार्य को दबंगों द्वारा रोक दिए जाने व पुलिस द्वारा प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष यादव के साथ दुर्व्यवहार किए जाने से आक्रोशित दर्जनों की संख्या में प्रधानों ने सोमवार को दोपहर में कोतवाली परिसर में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर कोतवाली पहुंचे एसडीएम सर्वेश यादव व सीओ शिवनारायण वैस ने ग्राम प्रधानों को दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही पुलिस उत्पीड़न की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। अधिकारियों के आश्वासन पर प्रधानों ने धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया। इस मौके पर लाल बहादुर राजभर, आशुतोष यादव, प्रभात कुमार, रवींद्र यादव, जंगबहादुर, आफताब अहमद, जितेंद्र यादव, अरविंद, राजेश राजभर आदि रहे।
More Stories
छात्रवृत्ति योजना के लिए समय सारिणी जारी
तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित, डीएम-एसपी ने सुनीं जनशिकायतें
विभागवार वृक्षारोपण लक्ष्य निर्धारित