Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअपराधियों पर कोतवाली मूर्तिहा इंस्पेक्टर की पैनी नजर

अपराधियों पर कोतवाली मूर्तिहा इंस्पेक्टर की पैनी नजर

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)14 मई..

मिहींपुरवा थाना कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा जंग बहादुर यादव के निर्देश पर थाना प्रभारी गणनाथ मय हमराही के दो जोड़ी भैंसा चोर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में जेल रवानाकिया गया। आपको बताते चले कि सिमरी घट ही निवासी तिलक राम पुत्र मिश्रीलाल उम्र 36 वर्ग को 2 जोड़ी भैसा चोरी के जुर्म में मय भैंसा सहित थाना कोतवाली मुर्तिहा पुलिस प्रभारी गणनाथ प्रसाद, राम मिलन यादव, दुर्गेश कुमार ,आशुतोष प्रजापति द्वारा गिरफ्तार कर जेल रवाना किया वहीं दूसरी तरफ सिमरी मलमाला निवासी आकाश कुमार पुत्र स्वर्गीय नंदलाल को धारा 363 ,366 भाo दo वी के तहत गिरफ्तार कर जेल रवाना किया है मालूम हो कि आकाश कुमार पर थाना कोतवाली मुर्तिहा में मुकदमा अपराध संख्या 104 / 2021 दर्ज था जिसके तहत मुखबिर की सूचना पर बभानियाफाटा के चौराहे से मुर्तिहा कोतवाली उपनिरीक्षक राजेश कुमार दुबे एवं ओंकार चौधरी द्वारा गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया गया।

संवादाता कुशीनगर..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments